--> 28 May 2019 : Current Affairs PDF नोट्स हिन्‍दी में - सरकारी नौकरी -->

Ads 720 x 90

28 May 2019 : Current Affairs PDF नोट्स हिन्‍दी में

हमारी वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर आप को सरकारी नौकरियों के बारे में सबसे पहले जानकारी दी जाती है यहाँ पर आपको हर प्रकार की सरकारी नौकरियों के बारे में सबसे पैले सूचित किया जाता है !

यह 28 May 2019 का इंपॉर्टेंट करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्‍जाम्‍स में मदद करेगा। इसे दी हिन्‍दू सहित अदर न्‍यूजपेपर के अनैलिसिस से तैयार किया गया है। इसका पीडीएफ आप इस पेज के लास्‍ट में मौजूद लिंक डाउनलोड कर सकते हैं। 28 May 2019 Current Affairs PDF.

1. इंडियन एयरफोर्स ने किस विमान को बोयो-जेट फ्यूल से संचालित करने के लिए प्रमाणित किया है?

a. AN 32
b. सुखाई
c. मिग 21
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. AN 32

– इस मंजूरी के बाद भारतीय वायुसेना के इस विमान में प्रयोग किये जाने वाले मिश्रित ईंधन में 10 प्रतिशत तक स्वदेशी बायो-जेट ईंधन का उपयोग किया जा सकेगा.
– 26 मई 2019 को यह प्रमाण मिला है।
– एयरफोर्स से यह अनुमति पिछले एक वर्ष में किये गये परीक्षण के बाद मिली है।
– वायुसेना ने हरित विमानन ईंधन (Green aviation fuel) के लिए कई परीक्षण किये हैं.

जेट्रोफा फ्यूल-
– जेट्रोफा फ्यूल, जेट्रोफा नामक पौधे से तैयार होता है।
– पिछले साल स्पाइसजेट ने भी जेट्रोफा तेल से देश में पहला बायो-फ्यूल विमान उड़ाया था।
– जेट्रोफा से एक ट्रेन दिल्‍ली से अमृतसर तक चलाई जा चुकी है।
– यह पौधा बंजर और ऊसर जमीन पर उग सकता है इसलिए देश में इसकी उपयोगिता बढ़ी है.

– वर्ष 2013 में पहली बार सीएसआईआर-आईआईपी प्रयोगशाला, देहरादून ने स्वदेशी बायो-जेट ईंधन का उत्पादन किया था.

———————-
2. न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSlL) किस संगठन का कॉमर्शियल हिस्‍सा है?

a. नासा
b. इसरो
c. टाटा एंड संस
d. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड

Answer: b. इसरो

– 23 मई, 2019 को इसरो के सलाहकार डॉ. के कस्‍तूरीरंगन ने बंगलुरू में न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का उद्घाटन किया।
– यह अन्तरिक्ष टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निजी उद्यम को बढ़ावा देगी।
– यह स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल (SSLV) तथा PSLV के विकास व उत्पादन का कार्य करेगी।

इसरो –
मुख्‍यालय -बेंगलुरु
अध्‍यक्ष – के सिवन

—————–

3. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ‘टेरीजा मे’ ने किस वजह से 7 जून को पद छोड़ने (इस्‍तीफा) की घोषणा की है?

a. ब्रिक्सिट मुद्दे पर जीत
b. ब्रिक्सिट मुद्दे पर बार-बार हार
c. संसद में बहुमत खोना
d. कार्यकाल समाप्‍त होना

Answer: b. ब्रिक्सिट मुद्दे पर बार-बार हार

– टेरिजा मे, ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।

– ब्रेक्सिट : ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से एक्ज़िट

– द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ का निर्माण हुआ.
– इसके पीछे सोच ये थी कि जो देश एक साथ व्यापार करेंगे वो एक दूसरे के खिलाफ़ युद्ध करने से बचेंगे.
– तब से लेकर अब तक ये एक बाज़ार के तौर पर विकसित हुआ. इसके तहत इन देशों में सामान और लोगों की बेरोक टोक आवाजाही होने लगी मानों सभी सदस्य देश एक पूरा देश हों.

——————–

4. सब-एटॉमिक (एटम से भी छोटे) कणों की खोज करने वाले किस नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिकीविद का निधन 24 मई को हो गया?

a. रमि गेल वेन
b. मुरे गेल-मैन
c. सिम्‍मीसिम्‍मी
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: b. मुरे गेल-मैन

– 89 वर्षीय गेल-मैन ने न्यू मैक्सिको में अंतिम सांस ली।
– गेल-मैन ने सब-एटॉमिक कणों को आठ के समूह में बांटकर भौतिकी की दिशा बदल दी थी।

——————-
5. भारतीय लोकसभा चुनाव 2019 में चुनी गई देश की सबसे युवा सांसद का नाम क्या है?

a. अंबिका सिंह
b. ललिता कुमारी
c. चंद्राणी मुर्मू
d. प्रतिभा आनंद

Answer: c. चंद्राणी मुर्मू

– वह बीजू जनता दल (बीजेडी) के टिकट पर क्योंझर लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर सदन पहुंची हैं.
– 25 वर्षीय चंद्राणी मुर्मू इंजिनियरिंग में स्नातक हैं.
– लोकसभा में 33% महिला सांसदों को भेजने के साथ ही ओडिशा ने सबसे कम उम्र की महिला सांसद को भी लोकसभा में भेजा है।

——————

6. WHO ने हाल ही में किन दो देशों को मलेरिया से मुक्त घोषित किया?

a. रूस और दक्षिण अफ्रीका
b. यूक्रेन और श्रीलंका
c. अल्जीरिया तथा अर्जेंटीना
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. अल्जीरिया तथा अर्जेंटीना

– विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में अल्जीरिया और अर्जेंटीना को मलेरिया से मुक्त घोषित किया।
– इन दो देशों में पिछले कुछ समय पर मलेरिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
– वर्ष 2017 में मलेरिया के कारण 4,35,000 लोगों की मौत हुई थी, इसमें अधिकतर मृतक अफ्रीका में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे थे।
– मलेरिया एनोफील्स नामक मादा मच्छर के काटने से होता है,

——————-

7. अंतर्राष्ट्रीय कछुआ दिवस कब मनाया जाता है?

a. 23 मई
b. 24 मई
c. 25 मई
d. 26 मई

Answer: a. 23 मई

——————

8. हाल ही में आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में किस दल को बहुमत प्राप्त हुआ?

a. कांग्रेस
b. बीजेपी
c. बहुजन कांग्रेस
d. YSR कांग्रेस

Answer: d. YSR कांग्रेस

– युवाजन श्रमिक रयुतु कांग्रेस पार्टी (YSR कांग्रेस)
– YSR कांग्रेस को इन चुनावों में 151 सीटें मिली।

———————

9. हाल ही में भारत ने बांग्लादेश में मौजूद किस आतंकवादी संगठन पर प्रतिबन्ध लगाया?

a. बांग्‍लादेशी मुजाहिदीन
b. अल फकर उल बांग्‍लादेश
c. जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश

– केंद्र सरकार ने आतंकवाद विरोधी नियम के तहत बांग्लादेश बेस्ड आतंकवादी संगठन जमात-उल-बांग्लादेश (JMB) पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
– संगठन पर आरोप है कि इसने आतंकवाद को बढ़ावा देने तथा भारत में युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए भी कार्य किया है।
– इस आतंकी संगठन को 1967 के गैर-कानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की पहली अनुसूची में शामिल किया गया था।

बांग्‍लादेश
– राजधानी – ढाका
– मुद्रा – टका
– प्रधानमंत्री – शेख हसीना

———————

10. इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 का दूसरा संस्‍करण 20 से 24 मई को किस राज्‍य आयोजित किया गया?

a. बिहार
b. असम
c. मिजोरम
d. त्रिपुरा

Answer: b. असम

– इसमें 16 देशों के 200 खिलाडि़यों ने हिस्‍सा लिया।
– भारत ने कुल 57 पदक जीते। इनमें 12 स्‍वर्ण, 18 रजत और 27 कांस्‍य शामिल हैं।
– यह आयोजन बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आयोजित किया था।


Download Detail Notes of Current Affairs PDF – Click Here

Download One Liner Current Affairs PDF – Click Here

आप हमारे यूट्यूब चैनल सरकारी जॉब न्‍यूज पर भी करेंट अफेयर्स के वीडियो को देख सकते हैं।

News Source : The Hindu, The Indian Express, Dainik Jagran, Navbharat Times, Times of India & PIB.

24 May 2019 Current Affairs PDF

The post 28 May 2019 : Current Affairs PDF नोट्स हिन्‍दी में appeared first on सरकारी जॉब न्यूज । Sarkari Job News Hindi.



from हमारी वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर आप को सरकारी नौकरियों के बारे में सबसे पहले जानकारी दी जाती है यहाँ पर आपको हर प्रकार की सरकारी नौकरियों के बारे में सबसे पैले सूचित किया जाता है !

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter