--> 14 November 2019 : Current Affairs Free PDF नोट्स हिन्‍दी में - सरकारी नौकरी -->

Ads 720 x 90

14 November 2019 : Current Affairs Free PDF नोट्स हिन्‍दी में

हमारी वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर आप को सरकारी नौकरियों के बारे में सबसे पहले जानकारी दी जाती है यहाँ पर आपको हर प्रकार की सरकारी नौकरियों के बारे में सबसे पैले सूचित किया जाता है !

यह 14 November 2019 का इंपॉर्टेंट करेंट अफेयर्स है, जो आपके कांपटीटिव एग्‍जाम्‍स में मदद करेगा। इसे दी हिन्‍दू, इंडियन एक्‍सप्रेस सहित अन्‍य न्‍यूजपेपर के अनैलिसिस से तैयार किया गया है। इसका PDF Download Link इस पेज के लास्‍ट में मौजूद है। 14 November 2019 Current Affairs PDF आप इस पेज के आखिरी हिस्‍से से Free में डाउनलोड करें।

1. सुप्रीम कोर्ट के कितने जजों की संवैधानिक पीठ ने भारत के मुख्‍य न्‍यायधीश के कार्यालय (CJI Office) को RTI के दायरे में रखने का फैसला सुनाया?

a. 4
b. 5
c. 10
d. 12

Answer: b. 5

– इसे सूचना के अधिकार कानून की मजबूती के लिहाज से बड़ा फैसला माना जा रहा है।
– सर्वोच्च न्यायालय के पांच सदस्‍यीय संवैधानिक पीठ ने 13 नवम्बर, 2019 को यह फैसला सुनाया।
– सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ऐतिहासिक फैसले में कहा कि सीजेआई का ऑफिस भी पब्लिक अथॉरिटी (सार्वजनिक प्राधिकरण) है।
– इस संवैधानिक पीठ की अध्यक्षता चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने की। कांस्‍टीच्‍यूशनल बेंच में जस्टिस एन.वी. रमण, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस दीपक गुप्ता तथा जस्टिस संजीव खन्ना शामिल थे।

आदेश का क्‍या होगा असर?
– सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी जज RTI के दायरे में आएंगे।
– हालांकि जजों के लिए संपत्ति का ब्यौरा देने को सूचना के अधिकार से बाहर रखा गया है।
– SC ने कहा कि कलीजियम के द्वारा सुझाए गए जजों के नाम ही सार्वजनिक किए जा सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेट्री जनरल ने हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में लड़ा मुकदमा
– दरअसल, चीफ इंफॉर्मेशन कमिश्‍नर (CIC) ने कुछ साल पहले अपने आदेश में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का दफ्तर आरटीआई के दायरे में होगा।
– इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेट्री जनरल इस आदेश के खिलाफ दिल्‍ली आईकोर्ट गया।
– तब दिल्‍ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने CIC के पक्ष में फैसला सुनाया।
– इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के सेक्रटरी जनरल और शीर्ष अदालत के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी ने दिल्‍ली हाईकोर्ट के डबल बेंच में अपील की।
– वहां भी वर्ष 2009 में हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि सीजेआई का पद भी RTI कानून के दायरे में है।
– इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की। अब 13 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

RTI Act
– संसद ने 15 जून, 2005 को इस बिल को पारित किया था, यह अधिनियम 12 अक्टूबर, 2005 को लागू हुआ था।
– इस अधिनियम के तहत सरकारी विभागों को नागरिकों द्वारा मांगी गयी सूचना का जवाब निश्चित समय के भीतर देना पड़ता है।
– इसका पालन न करने पर सरकारी अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
– इस अधिनियम के तहत RTI आवेदन पत्र को जवाब सरकारी विभाग को 30 दिन के भीतर देना होता है।

Note
– RTI के तहत आतंरिक सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी, बौद्धिक संपदा इत्यादि जानकारी नहीं दी जा सकती।
– निर्णय लागू किये जाने तक कैबिनेट पेपर्स को भी RTI के दायरे से बाहर रखा गया है।
– कैबिनेट द्वारा किये गए विचार-विमर्श इत्यादि को भी RTI के दायरे से बाहर रखा गया है।

——————————
2. किस देश के राष्‍ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया है?

a. चीन
b. रूस
c. जापान
d. यूएसए

Answer: b. रूस

– रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले वर्ष मई में रूस में होने वाले विजय दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया।
– ब्राजील में 11वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के दौरान मोदी और पुतिन के बीच वार्ता हुई।
– मास्को में प्रतिवर्ष नौ मई को विजय दिवस परेड आयोजित होती है जिसमें रूस अपनी सैन्य ताकत प्रदर्शित करता है।
– यह मई 1945 में नाजी जर्मनी पर मित्र देशों की जीत की याद दिलाता है।

—————————
3. एसबीआई ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 6.1% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

a. 5.5%
b. 5.8%
c. 5%
d. 5.2%

Answer: c. 5%

– भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.2% किया है.
– देश की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की जीडीपी 5% थी जो पिछले 6 साल में सबसे कम है।

———————–
4. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के 17 अयोग्य विधायकों को भी चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है?

a. कर्नाटक
b. महाराष्ट्र
c. पंजाब
d. गुजरात

Answer: a. कर्नाटक

-दल-बदल कानून के तहत कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने अयोग्य घोषित कर दिया था।
– इसके खिलाफ अयोग्‍य विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
– 13 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनके अयोग्‍यता के फैसले को सही माना। हालांकि चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी।
– इन बागियों में 14 विधायक कांग्रेस और 3 विधायक जेडीएस के हैं।

————————-
5. झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन हैं?

a. जस्टिस अरुण मिश्रा
b. जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा
c. जस्टिस रवि रंजन
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. जस्टिस रवि रंजन

– इससे पहले जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा झारखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे।

झारखंड
मुख्‍यमंत्री – रघुवर दास
राज्‍यपाल – द्रौपदी मुर्मू

————————
6. मेघालय हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन हैं?

a. जस्टिस मुहम्मद रफ़ीक
b. जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा
c. जस्टिस अजय कुमार मित्तल
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: c. जस्टिस मुहम्मद रफ़ीक

– मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने शिलोंग में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
– उन्होंने जस्टिस अजय कुमार मित्तल का स्थान लिया है।

मेघालय
मुख्‍यमंत्री – कॉनराड संगमा
राज्‍यपाल – तथागत रॉय

————————
7. हाल ही में जारी ICC Player Rankings 2019 के पुरुष वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्‍थान पर कौन है ?

a. रोहित शर्मा
b. विराट कोहली
c. बाबर आजम
d. डेविड वार्नर

Answer: b. विराट कोहली

– ICC ने इस रैंकिंग को 11 नवंबर 2019 को जारी किया है।
– नई वनडे रैंकिंग में विराट कोहली 895 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.
– तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा 863 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

वनडे बैटिंग रैंकिंग
1 विराट कोहली (भारत)
2 रोहित शर्मा (भारत)
3 बाबर आजम (पाकिस्तान)
4 फाफ डू प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)
5 रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)

————————–
8. ICC Player Rankings 2019 के पुरुष एकदिवसीय (वनडे) बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्‍थान पर कौन है ?

a. जसप्रीत बुमराह
b. ट्रेंट बोल्ट
c. मुजीब उर रहमान
d. कगिसो रबाडा

Answer: a. जसप्रीत बुमराह

– गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 797 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.
– वह एकदिवसीय (वनडे) के टॉप 10 की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, क्योंकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल क्रमशः 12वें और 14वें स्थान पर है।

एकदिवसीय (वनडे) बॉलिंग रैंकिंग
1 जसप्रीत बुमराह (भारत)
2 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
3 मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान)
4 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
5 पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

————————–
9. ICC Player Rankings 2019 के पुरुष वनडे ऑल-राउंडर रैंकिंग में पहले स्‍थान पर कौन है ?

a. हार्दिक पांड्या
b. मोहम्मद नबी
c. बेन स्टोक्स
d. क्रिस वोक्स

Answer: c. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

– भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वनडे ऑल-राउंडर रैंकिंग में 10वें स्‍थान पर हैं। एकमात्र खिलाड़ी हैं जो टॉप 10 में हैं।

वनडे ऑल-राउंडर रैंकिंग
1 बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
2 मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
3 इमाद वसीम (पाकिस्तान)
4 क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)
5 राशिद खान (अफगानिस्तान)

—————————–
10. ICC Player Rankings 2019 के पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में पहले स्‍थान पर कौन है ?

a. भारत
b. न्‍यूजीलैंड
c. ऑस्‍ट्रेलिया
d. इंग्‍लैंड

Answer: d. इंग्‍लैंड

– यह रैंकिंग 12 नवंबर 2019 को जारी हुई है।

पुरुष वनडे टीम रैंकिंग
1 इंग्‍लैंड
2 इंडिया
3 न्‍यूजीलैंड
4 ऑस्‍ट्रेलिया
5 साउथ अफ्रीका

——————————-
11. ICC Player Rankings 2019 के मेंस टी-20 टीम रैंकिंग में भारत का स्‍थान बताएं?

a. पहला
b. दूसरा
c तीसरा
d. पांचवां

Answer: d. पांचवां

– यह रैंकिंग अपडेट 11 नवंबर 2019 को जारी हुआ।

मेंस टी-20 टीम रैंकिंग
1 पाकिस्‍तान
2 ऑस्‍ट्रेलिया
3 इंग्‍लैंड
4 साउथ अफ्रीका
5 इंडिया

—————————–
12. ICC Player Rankings 2019 के मेंस टी-20 बैटिंग रैंकिंग में पहले स्‍थान पर कौन है?

a. बाबर आजम
b. डेविड मैलन
c. रोहित शर्मा
d. लोकेश राहुल

Answer: a. बाबर आजम (पाकिस्‍तान)

– टॉप 10 में भारतीय बल्‍लेबाज रोहित शर्मा 7वें स्‍थान पर और लोकेश राहुल 8वें स्‍थान पर हैं।
– ICC का यह अपडेट 11 नवंबर 2019 का है।

—————————-
13. ICC Player Rankings 2019 के मेंस टी-20 बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्‍थान पर कौन है?

a. जसप्रीत बुमराह
b. ट्रेंट बोल्ट
c. राशिद खान
d. कगिसो रबाडा

Answer: c. राशिद खान (अफगानिस्‍तान)

– टॉप 10 में भारतीय गेंदबाज नहीं हैं। 14वें स्‍थान पर भारत के कुलदीप यादव हैं।
– मेंस ऑल राउंडर टी-20 रैंकिंग के टॉप 20 में भी भारतीय नहीं हैं।

—————————-
14. विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने भाला-फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया?

a. अजीत पाल सिंह
b. सुंदर सिंह गुर्जर
c. अर्जुन सिंह मलिक
d. देवेन्द्र वर्मा

Answer: b. सुंदर सिंह गुर्जर

– सुंदर सिंह ने 61.22 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया.
– इसके साथ ही भारत ने 2020 में होने वाले टोक्‍यो पैरालंपिक खेलों के लिए तीन कोटे भी हासिल कर लिए हैं।

———————-
15. विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय पैरा-एथलीट संदीप चौधरी ने जेवलिन थ्रो स्पर्धा में संयुक्त एफ 42-64 श्रेणी में कौन सा पदक जीता?

a. गोल्‍ड
b. सिल्‍वर
c. ब्रॉंज
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. गोल्‍ड

– उन्‍होंने भी टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल कर लिया।
– सुमित अंतिल ने अपने दूसरे प्रयास में 62.88 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता था। उन्‍होंने भी टॉक्‍यो पैरालंपिक का कोटा हासिल कर लिया है।


Notes of Current Affairs PDF : Free DownloadClick Here

One Liner MCQ Current Affairs PDF : Free Download – Click Here

PPT PDF : Free Download – Click Here

आप यूट्यूब चैनल सरकारी जॉब न्‍यूज पर भी करेंट अफेयर्स के वीडियो को देख सकते हैं।

The post 14 November 2019 : Current Affairs Free PDF नोट्स हिन्‍दी में appeared first on सरकारी जॉब न्यूज । Sarkari Job News Hindi.



from हमारी वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर आप को सरकारी नौकरियों के बारे में सबसे पहले जानकारी दी जाती है यहाँ पर आपको हर प्रकार की सरकारी नौकरियों के बारे में सबसे पैले सूचित किया जाता है !

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter